1 |
उप नौवहन महानिदेशक |
- संघ की राजभाषा हिंदी संबंधी नीति और योजनाओं का कार्यान्वयन संबंधी मार्गदर्शन: उपनिदेशक हिंदी भाषा को बढ़ावा देने और उसकी प्रचार-प्रसार के लिए बनाई गई नीतियों और योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित करते हैं।
- निदेशालय के राजभाषा अनुभाग का प्रशासन
- अंतर-अनुभागीय समन्वय
|
2 |
उप निदेशक (संयुक्त निदेशक की एवज में) |
- अंग्रेज़ी से हिंदी तथा हिंदी से अंग्रेज़ी अनुवाद की विधीक्षा।
- राजभाषा अधिनियम, प्रावधान, राजभाषा से संबंधित आदेशों आदि से निदेशालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अवगत कराना।
- राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों का संचालन तथा उनमें लिए गए निर्णयों का कार्यान्वयन।
- राजभाषा की प्रगामी प्रगति से संबंधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट का संकलन तथा समेकन।
- निदेशालय के संबद्ध/ अधीनस्थ / कार्यालयों तथा अनुभागों का राजभाषा संबंधी निरीक्षण।
- संसदीय राजभाषा समिति द्वारा निदेशालय और इसके संबद्ध / अधीनस्थ कार्यालयों का हिंदी प्रयोग संबंधी निरीक्षण ।
- तिमाही ई-न्यूज़लैटर ‘नौवहन’ का संपादन और प्रकाशन ।
- हिंदी कार्यशाला और विशेष कार्यशाला / राजभाषा सेमिनार
- हिंदी पखवाड़े व हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन ।
- नराकास से संबंधित कार्य और उक्त की बैठक में प्रतिभागिता ।
- हिंदी अनुभाग का प्रशासनिक कार्य ।
- विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से प्राप्त विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं आदि की समीक्षा कर उन्हें पत्र लिखना ।
- हिंदी पदों को भरे जाने के संबंध में नियमित रूप से कार्रवाई करना ।
- अनुभाग से संबंधित बजट बना कर प्रस्तुत करना ।
- निदेशालय तथा संबद्ध अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का हिंदी प्रशिक्षण ।
- अधिकारियों और कर्मचारियों हेतु हिंदी प्रशिक्षण का रोस्टर तैयार करवाना और उसका अद्यतनीकरण।
- हिंदी सलाहकार समिति की बैठक की रिपोर्ट तैयार करना तथा समिति में लिए गए निर्णयों पर कार्रवाई ।
- वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करना ।
- संसदीय राजभाषा समिति के राजभाषा संबंधी निरीक्षण संबंधी कार्यक्रम में प्रतिभागिता ।
- गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा पोत परिवहन मंत्रालय द्वारा समय-समय पर नौवहन महानिदेशालय के राजभाषा संबंधी निरीक्षण का कार्य संपन्न करवाना तथा उस पर अनुवर्ती कार्रवाई करना।
- संघ की राजभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं को कार्यान्वित करना तथा जांच बिन्दुओं का अनुपालन सुनिश्चित करवाना ।
- हिंदी के प्रगामी प्रयोग हेतु विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों से पत्राचार करना ।
- राजभाषा नियम 10(4) के अंतर्गत निदेशालय के संबद्ध / अधीनस्थ कार्यालयों को अधिसूचित करवाना।
- राजभाषा नियम 8(4) के अंतर्गत हिंदी में प्रवीणता प्राप्त अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कार्य हिंदी में किया जाना सुनिश्चित करवाना ।
- सूचना का अधिकार अधिनियम से संबंधित जानकारी मांगे जाने पर उपलब्ध करवाना ।
- संघ की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन से संबंधित अन्य कार्य ।
- उप नौवहन महानिदेशक / नौवहन महानिदेशक द्वारा समय – समय पर बताए गए अन्य कार्य ।
|
3 |
सहायक नौवहन महानिदेशक |
- संघ की राजभाषी नीति के अनुपालन में चूक संबंधी मामले ।
- राजभाषा संबंधी संसदीय समिति की संस्तुतियों पर राष्ट्रपति जी के आदेशों के नौ खंडों पर समुचित कार्रवाई करना ।
- संसदीय राजभाषा समिति की प्रश्नावली को छमाही स्तर पर अद्यतन करके तैयार रखना।
- निदेशालय तथा संबद्ध / अधीनस्थ कार्यालयों की वैबसाइटों का द्विभाषीकरण ।
- पोत परिवहन मंत्रालय को भेजी जाने वाली चलशील्ड संबंधी रिपोर्ट तैयार करना।
|
4 |
वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी |
- नियमित रूप से महानिदेशालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक, नौवहन महानिदेशक महोदय की अध्यक्षता में तिमाही बैठकों में लिए गए निर्णयों पर अनुवर्ती कार्रवाई में सहायता ।
- राजभाषा अधिनियम एवं राजभाषा नियम के शत-प्रतिशत अनुपालन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों के अलावा जांच बिंदुओं आदि के अनुपालन को सुनिश्चित करवाने में सहायता ।
- राजभाषा विभाग के आदेशों एवं वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक उपस्कर इत्यादि में राजभाषा विभाग के आदेशों के अनुसार कंप्यूटर में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कार्य तथा सभी कंप्यूटरों पर यूनीकोड की सक्रियता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों के अलावा जांच बिंदुओं आदि के अनुपालन को सुनिश्चित करवाने में सहायता ।
- वैबसाइट को अद्यतन रूप से द्विभाषी रूप में तैयार करने की सहायता ।
- नियमित रूप से हर तिमाही में ई-न्यूज़लैटर का हिंदी अनुवाद कर संपादन में सहयोग।
- हेल्पडेस्क में सहयोग
|
5 |
वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी(सहायक निदेशक की एवज में) |
- नियमित रूप से महानिदेशालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक, नौवहन महानिदेशक महोदय की अध्यक्षता में तिमाही बैठकों में लिए गए निर्णयों पर अनुवर्ती कार्रवाई में सहायता ।
- नौवहन महानिदेशालय, मुंबई में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से हिंदी में प्रस्तुत किए जाने के लिए इसे तैयार करने में सक्रिय सहयोग का कार्य।
- राजभाषा अधिनियम एवं राजभाषा नियम के शत-प्रतिशत अनुपालन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों के अलावा जांच बिंदुओं आदि के अनुपालन को सुनिश्चित करवाने में सहायता ।
- राजभाषा विभाग के आदेशों एवं वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक उपस्कर इत्यादि में राजभाषा विभाग के आदेशों के अनुसार कंप्यूटर में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कार्य तथा सभी कंप्यूटरों पर यूनीकोड की सक्रियता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों के अलावा जांच बिंदुओं आदि के अनुपालन को सुनिश्चित करवाने में सहायता ।
- वैबसाइट को अद्यतन रूप से द्विभाषी रूप में तैयार करने की सहायता ।
- नियमित रूप से हर तिमाही में ई-न्यूज़लैटर का हिंदी अनुवाद कर संपादन में सहयोग।
|
6 |
वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी(सहायक निदेशक की एवज में) |
- नियमित रूप से महानिदेशालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक, नौवहन महानिदेशक महोदय की अध्यक्षता में तिमाही बैठकों में लिए गए निर्णयों पर अनुवर्ती कार्रवाई में सहायता ।
- नौवहन महानिदेशालय, मुंबई में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से हिंदी में प्रस्तुत किए जाने के लिए इसे तैयार करने में सक्रिय सहयोग का कार्य।
- राजभाषा अधिनियम एवं राजभाषा नियम के शत-प्रतिशत अनुपालन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों के अलावा जांच बिंदुओं आदि के अनुपालन को सुनिश्चित करवाने में सहायता ।
- राजभाषा विभाग के आदेशों एवं वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक उपस्कर इत्यादि में राजभाषा विभाग के आदेशों के अनुसार कंप्यूटर में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कार्य तथा सभी कंप्यूटरों पर यूनीकोड की सक्रियता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों के अलावा जांच बिंदुओं आदि के अनुपालन को सुनिश्चित करवाने में सहायता ।
- वैबसाइट को अद्यतन रूप से द्विभाषी रूप में तैयार करने की सहायता ।
- नियमित रूप से हर तिमाही में ई-न्यूज़लैटर का हिंदी अनुवाद कर संपादन में सहयोग।
- प्राप्त तिमाही रिपोर्टों की समीक्षा
|
7 |
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी |
- नियमित रूप से महानिदेशालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक, नौवहन महानिदेशक महोदय की अध्यक्षता में तिमाही बैठकों में लिए गए निर्णयों पर अनुवर्ती कार्रवाई में सहायता ।
- वैबसाइट को अद्यतन रूप से द्विभाषी रूप में तैयार करने की सहायता ।
- नियमित रूप से हर तिमाही में ई-न्यूज़लैटर का हिंदी अनुवाद कर संपादन में सहयोग।
- कार्यालय आदेशों का अनुवाद कर प्रस्तुत करना
|
8 |
एमटीएस |
- अनुभाग में फाइलों का रखरखाव
- अनुभाग के सुचारू संचालन हेतु कार्यों में सहायता करना।
|