नौवहन महानिदेशालय
Directorate General of Shipping
Ministry of Ports, Shipping and Waterways
Government of India
image image

राजभाषा में उत्कृष्ट योगदान के लिए नाविक एवं नौवहन कार्यालय को सम्मानित किया गया

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोलकाता (कार्यालय-3) की वित्तीय वर्ष 2024-2025 के दौरान द्वितीय छमाही (अक्टूबर 2024 से मार्च 2025) की बैठक दिनांक 21 मई, 2025 को भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जी.एस.आई.) केंद्रीय मुख्यालय, कोलकाता के महानिदेशक एवं अध्यक्ष, नराकास (कार्यालय-3), श्री असित साहा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में समिति के सभी 60 सदस्यों की उक्त छमाही की अवधि के दौरान राजभाषा हिंदी के सफ़ल निष्पादन एवं कार्यान्वयन की छमाही रिपोर्ट की समीक्षा के आधार पर मूल्यांकन किया गया ।