नौवहन महानिदेशालय
Directorate General of Shipping
Ministry of Ports, Shipping and Waterways
Government of India
image image

माननीय संसदीय राजभाषा समिति द्वारा नौवहन महानिदेशालय, मुंबई का राजभाषा संबंधी निरीक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

निदेशालय की ओर से अपर नौवहन महानिदेशक श्री सुशील मानसिंग खोपड़े (IPS), उप नौवहन महानिदेशक एवं राजभाषा अधिकारी डॉ. सुधीर कोहकडे (IRS), तथा उप निदेशक श्री विमलेन्द्र पाल सिंह भदौरिया ने समिति के समक्ष उपस्थिति दर्ज कराई। निदेशालय परिवार, समिति द्वारा प्रदान किए गए मूल्यवान मार्गदर्शन और प्रशंसा हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करता है। यह निरीक्षण राजभाषा नीति के क्रियान्वयन में हमारी प्रतिबद्धता को और भी दृढ़ करता है।